रविवार, 19 दिसंबर 2010

प्रगतिशील लेखक संघ घाटशिला की पहली गोष्ठी

प्रगतिशील लेखक संघ
घाटशिला


प्रिय साथियों
सादर नमन !

सहर्ष सूचित करते हैं कि हम युवा साथी प्रगतिशील लेखक संघ की घाटशिला इकाई की दिनांक 26 दिसंबर, 2010 रविवार को¨ इसकी प्रथम बैठक और गोष्ठी  ;प्रस्तावित विषय: ‘समकालीन कहानी की धारा' के माध्यम
से अस्तित्व में लाने जा रहे हैं ।

घाटशिला जमशेदपुर से 50 कि.मी. दक्षिण-पूर्व, राष्टृीय राजमार्ग 33 व स्वर्णरेखा नदी के तट पर बसा अत्यंत रमणीक और प्राकृतिक सुषमा से समृद्ध कस्बा है, जो¨ तांबें कारखाने के लिए जाना जाता है । किंतु यह बंगला भाषा के प्रख्यात लेखक विभूति भूषण बंदोपाध्याय के निवास स्थल - गौरी कुंज - के लिए भी विशेषकर पूर्वांचल के साहित्य अनुरागियों में प्रसिद्ध है।

उपरोक्त आयोजन उक्त तिथि को स्वर्णरेखा नदी के रमणीक तट पर होना तय है । इसमें आपकी गरिमापूर्ण
उपस्थिति हमारा मार्गदर्शन करते हुए इसे अर्थवत्ता देकर हमारे मनोबल को और दृढ़ करेगी ।

धन्यवाद के साथ आपकी गरिमामयी एवं विद्वत उपस्थिति की अभिलाषा में ।

- शेखर मल्लिक

प्रगतिशील लेखक संघ,
घाटशिला ।

संपर्क: द्वारा बी. डी. एस. एल. महिला महाविद्यालय,
काशिदा मुख्य मार्ग,
उच्चपथ सं. - 33 के निकट,
घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम - 832303,
झारखण्ड ।

मोबाईल - 09852715924

4 टिप्‍पणियां:

  1. शुभकामनाएँ! आपका आयोजन सफल-सार्थक हो। कार्य-विवरण की प्रतीक्षा में।
    *महेंद्रभटनागर (ग्वालियर)
    E-Mail : drmahendra02@gmail.com

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यवाद महेंद्र जी. विवरण अवश्य ही प्रेषित करूँगा.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर आपका लिखने पढने की दुनिया में स्वागत है..

    जवाब देंहटाएं