सोमवार, 16 जून 2008

अशोक शास्त्री स्मृति व्याख्यान रविवार २२ जून २००८ को

प्रख्यात पत्रकार लेखक अशोक शास्त्री का पिछले दिनों असामयिक निधन हो गया था। उनकी स्मृति को नमन करते हुए जयपुर में उनके दोस्त-साथी-परिजन रविवार २२ जून, २००८ को सुबह ११.३० बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में प्रथम अशोक शास्त्री स्मृति व्याख्यान आयोजित कर रहे हैं। वरिष्ठ आलोचक डॉ विश्व नाथ त्रिपाठी इस अवसर पर मुख्य वक्ता होंगे। जनकवि हरीश भादानी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। व्याख्यान का विषय है "साहित्य और पत्रकारिता : अंतर्संबंध और अंतर्विरोध"।
अशोक शास्त्री के बारे में ज्यादा जानने के लिए उन पर लिखा श्रधांजलि आलेख ह्त्त्प://प्रेम्पोएत.ब्लागस्पाट.कॉम पर पढ़ सकते हैं।

मंगलवार, 3 जून 2008

राजस्थान राज्य सम्मेलन स्थगित

राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ का १४-१५ मई २००८ को होने वाला राज्य सम्मेलन प्रदेश में चल रहे गुर्जर आन्दोलन और अन्य विवशताओं के कारण फिलहाल आगामी सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। शीघ्र ही नईतारीखें तय की जायेंगी और सबको सूचित किया जायेगा।

गुरुवार, 15 मई 2008

राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ का राज्य सम्मेलन १४-१५ जून, २००८ को अजमेर मे होगा .

राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ का १० वां राज्य सम्मेलन १४-१५ जून, २००८ को अजमेर मे होगा। सम्मेलन मे भाग लेने के लिए राष्ट्रीय महासचिव प्रो कमला प्रसाद कथाकार स्वयं प्रकाश शमीम फैजी और डॉ अली जावेद सहित अनेक साहित्यकार शिरकत करेंगे ।

शनिवार, 10 मई 2008

प्रगतिशील लेखक संघ की खबरें

हाल ही में प्रगतिशील लेखक संघ का राष्ट्रीय सम्मेलन बेगुसराय के गोदर गांवा में संपन्न हुआ। अब उसी गाँव से एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ कि जिन युवा लेखकों को अपना पहला उपन्यास लिखना है वे गोदर गाँवा में आकर लिख सकते हैं । अगर आप भी गाँव में बैठ कर अपना उपन्यास लिखना चाहते हैं तो सम्पर्क कर सकते हैं। सम्पर्क के लिए फ़ोन नम्बर +91-98291-90626 प्रेम चन्द गांधी अथवा राजेंद्र राजन से +919430885162 पर बात करें।